लखनऊ, जुलाई 7 -- यूपी में भारतीय जनता पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष कोई पिछड़ा चेहरा होगा या ब्राह्मण, इस पर सस्पेंस बरकरार है। हालांकि पार्टी की नजर ओबीसी के साथ-साथ ब्राह्मण चेहरों पर भी है। जहां तक ब्राह्मण चेहरों का सवाल है तो इस फेहरिस्त में पूर्व डिप्टी सीएम डा. दिनेश शर्मा, पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी और प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला के नाम प्रमुखता से हैं। इस लिस्ट में एक और नाम सुब्रत पाठक का भी शामिल बताया जा रहा है। जबकि ओबीसी चेहरों में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह व धर्मपाल सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के नामों की चर्चा अधिक है। यूपी को लेकर काफी समय से बदलावों की चर्चाओं का बाजार गर्म है। नये प्रदेश अध्यक्ष की कप्तानी में ही 2027 का मैच खेला जाना है, सो सलेक्टर पूरा एहतियात बरत रहे हैं। यूं तो भ...