नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- यूपी के सुलतानपुर में पंजाबी कॉलोनी में रहने वाली महिला के ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह का प्रयास करने के मामले में शुक्रवार को उसकी मां ने तहरीर दी। इसमें भाजपा नगर मंत्री समेत तीन लोगों को नामजद कर उन पर यौन शोषण सहित अन्य गंभीर आरोप लगाते हुए कोतवाली में केस दर्ज किया गया। पुलिस ने अरोपित भाजपा नेता के भाई की पत्नी को गिरफ्तार करके कोर्ट के समक्ष पेश करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। इससे सत्ता के गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। नगर कोतवाली क्षेत्र के पंजाबी कॉलोनी में देहात कोतवाली क्षेत्र की एक महिला अपने बच्चों के साथ किराए का मकान लेकर रहती थी। भाजपा नगर मंत्री सतनाम सिंह के भाई सतप्रीत सिंह का दिल उस महिला पर आ गया। आरोप है कि सत्यप्रीत ने शादी का झांसा देकर महिला को अपने जाल में ...