कोंच (उरई), अक्टूबर 30 -- उरई जिले के कोंच में भाजपा नेता देवेंद्र निरंजन के आशीर्वाद होटल में बुधवार रात को गोली चलने से शेफ की मौत हो गई। वह भाजपा नेता के बाउंसर के साथ तीसरी मंजिल पर शराब पी रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस को शव बेड पर पड़ा मिला और पास में ही एकनाली बंदूक पड़ी थी। उसके सीने में गोली लगी थी। पुलिस ने होटल को सील करने के साथ ही बाउंसर को हिरासत में लिया है। बंदूक भी कब्जे में ले ली है। बाउंसर ने बताया कि शेफ ने गोली मारकर खुदकुशी की है, जबकि परिजनों ने उस पर हत्या का आरोप लगाया है। देवेंद्र की पत्नी सुमन निरंजन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हैं और बंदूक उनके बेटे हिमांशु निरंजन के नाम है। सीओ कोंच परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि होटल मालिक देवेंद्र ने रात को पुलिस को सूचना दी है कि उनके यहां काम करने वाले रसोइये नई बस्ती भांडेर दत...