नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- यूपी के मुरादाबाद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां कटघर थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम घर के बाहर गाली गलौज का विरोध करने पर पड़ोसियों ने चाकू से गोद कर भाजपा नेता के भतीजे की हत्या कर दी। हत्याकांड का शिकार हुआ 17 वर्षीय किशोर 12वीं कक्षा का छात्र था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं। थाना कटघर के मोहल्ला कटघर बीच छोटा छत्ता निवासी अनुराग सिंह भाजपा पश्चिमी क्षेत्र के पूर्व क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी रहे हैं। उनका भतीजा विनायक सिंह डिप्टी जगन्नाथ सिंह सरस्वती शिशु मंदिर में 12वीं कक्षा का छात्र था। बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम करीब सात बजे विनायक सिंह अपने घर के पास खड़ा था। उसी दौरान पड़ोस में रहने वाले मनोज शर्म...