नई दिल्ली, अगस्त 13 -- यूपी में अंबडेकरनगर के जहांगीरगंज थाना क्षेत्र में भाजपा नेता की पीट-पीटकर हत्या करने के बहुचर्चित मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। हत्यारोपित प्रेमिका और उसके मां-बाप को घटना के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामला मगनपुर महिमापुर गांव का है। आलापुर थाना क्षेत्र के चहोड़ा शाहपुर निवासी भाजपा नेता आनंद कन्नौजिया पुत्र रंजीत रजत उम्र 24 साल का प्रेम प्रसंग अंजली पुत्री संतलाल कन्नौजिया निवासी मगनपुर महिमापुर से काफी दिनों से चल रहा था। आनंद कन्नौजिया बीते रविवार को मगनपुर महिमापुर में प्रेमिका अंजली के घर उससे मिलने के लिए आया था पर दोनों को अंजली के परिजनों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोप है कि रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद प्रेमिका के परिजनों ने उसे रात में ही पीट पीट कर मार डाला। सुबह ग्रामीणों ने मामले ...