बरेली, नवम्बर 2 -- यूपी के बरेली में मां की मौत के बाद एक युवक ने खूनी खेल खेला। बहन का शव देखने जा रहे मामा की अपने भांजे से कहासुनी हो गई। बहसबाजी के दौरान भांजे के सिर पर खून सवार हो गया फिर उसने मामा की हत्या कर दी। गुस्से में भांजे ने मामा के ऊपर हंसिए से ताबड़तोड़ कई प्रहार किए। घटना के बाद भांजा मौके से फरार हो गया। हालांकि देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मृतक और उसकी बहन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना देवरनियां थाना क्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार एक सप्ताह पूर्व आग से झुलसने के कारण हुई अपनी बहन की मौत पर भाई मोतीराम उसके घर आया हुआ था। शोक के दौरान, मामा मोतीराम और भांजे सोमपाल के बीच किसी बात को लेकर तीखी कहासुनी हो गई। कहासुनी के दौरान बात इतनी बढ़ गई कि मामा ने गुस्से में आकर भांजे पर लाठी से हमला कर ...