लखनऊ, जनवरी 30 -- यूपी की योगी सरकार में निवेशकों को राहत देने व नई जरूरतों को देखते हुए यूपीसीडा अपनी भवन निर्माण नियमावली में बदलाव करेगा। इसके साथ ही अन्य औद्योगिक विकास प्राधिकरणों की नियमावली इस तरह बदलाव होंगे जिससे नियमों में एकरूपता रहे। सभी औद्योगिक प्राधिकरण इसी हिसाब से अपनी भवन निर्माण के नियमों में बदलाव करेंगे। औद्योगिक विकास विभाग ने सभी औद्योगिक विकास प्राधिकरणों को निर्देश दिए थे कि वह अपनी भवन निर्माण नियमावली में एकरूपता लाएं। इसी के तहत यूपीसीडा ने अपनी भवन निर्माण नियमावली में संशोधन कर उसे अपने बोर्ड से पास करा शासन भेज दिया है। अब इसे कैबिनेट से पास कराया जाएगा। इसमें फ्लोर एरिया रेश्यो बढ़ाने का प्रावधान किया गया । यह विभिन्न श्रेणियों में अलग अलग दर के हिसाब से होगा। इसका मकसद जमीन का ज्यादा इस्तेमाल सुनिश्चित करन...