प्रयागराज, नवम्बर 23 -- आम आदमी पार्टी की 'रोजगार दो, सामाजिक न्याय दो' पदयात्रा रविवार को जब प्रयागराज पहुंची तो छात्रों और युवाओं का जबरदस्त समर्थन देखने को मिला। आप के यूपी प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में निकली पदयात्रा में हजारों युवाओं ने बेरोजगारी, पेपर लीक और भर्ती घोटालों के खिलाफ आवाज बुलंद की। पदयात्रा शिवगढ़ से शुरू होकर मलक हरहर, शांतिपुरम, फाफामऊ, तेलियरगंज, विश्वविद्यालय मार्ग होते हुए बालसन चौराहे पहुंची, जहां छात्रों, नौजवानों और महिलाओं ने फूल-मालाओं, आरती और नारों के साथ संजय सिंह का स्वागत किया। आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि यूपी में नौकरी मांगना अपराध बन गया है। लगातार पेपर लीक और परीक्षा रद्द होने से लाखों युवाओं का भविष्य दांव पर है, लेकिन सरकार चुप है। उन्होंने कहा कि दलित, पिछड़ा और व...