लखीमपुर खीरी, जून 24 -- यूपी के लखीमपुर खीरी में भट्ठे पर राख निकालने पहुंचे युवक पर तेंदुआ झपट पड़ा। तेंदुए को देखकर युवक डरा नहीं बल्कि हिम्मत दिखाते हुए उससे भिड़ गया। युवक और तेंदुए के बीच हुई झड़प को देखकर भट्ठे पर काम कर रहे मजदूरों ने ऊप से ईंट-पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। इसके तेंदुआ भाग निकला। इस दौरान चार लोगों को भी जख्मी कर किया। तेंदुए से भिड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। मंगलवार की दोपहर धौरहरा वन रेंज में ईंट-भट्टे पर मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक भट्ठे पर राख निकालने के लिए पहुंच गया। युवक राख निकाल ही रहा था कि अचानक से एक तेंदुआ आया और युवक पर झपट पड़ा। तेंदुए के हमले से युवक घायल जरूर हो गया लेकिन वह डरा नहीं। युवक ने तेंदुए को दबोच लिया, काफी देर तक उसे पकड़े रखा। इधर अन्य मजदूरों को जब तेंदुआ ह...