लखनऊ, अक्टूबर 27 -- पान मसाला कारोबारियों के बाद अब ईंट भट्ठा कारोबारियों पर शिकंजा कसने की तैयारी है। इनके द्वारा किए जाने वाले कारोबार की जांच कराई जाएगी और देखा जाएगा कि सीजन के हिसाब से कितनी जीएसटी जमा की जा रही है। यह भी देखा जाएगा कि इनके द्वारा एक सीजन में कितने ईंट पकाई कर बिक्री की जा रही है। राज्य कर विभाग ने इसके लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है। उत्तर प्रदेश में एक अनुमान के मुताबिक करीब 22 हजार के आसपास ईंट भट्ठे हैं। ईंट भट्ठों से 12 फीसदी जीएसटी लेने की व्यवस्था है। इसके बाद भी देखने में आ रहा है कि इनके द्वारा बराबर इसे जमा नहीं किया जा रहा है। उच्च स्तर पर पिछले दिनों इसको लेकर बैठक हुई थी। इसमें ईंट भट्ठों से जीएसटी वसूली की स्थिति काफी खराब पाई गई है। इसीलिए उच्च पर इनके जीएसटी वसूली के लिए एसओपी जारी की गई...