मुरादाबाद, जुलाई 22 -- यूपी के मुरादाबाद में मझोला थाना क्षेत्र में स्थित आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के लोन डिपार्टमेंट की तिजोरी से 365.53 ग्राम सोना गायब हो गया। यह सोना ग्राहकों ने लोन लेने के लिए गिरवी रखा था। बैंक के मैनेजर ने इस मामले में दो कर्मचारियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना मझोला के दिल्ली रोड पर आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की शाखा स्थित है। इस शाखा के गोल्ड लोन लोकेशन मैनेजर निजाम ने मझोला पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका बैंक बैकिंग व्यवसाय के साथ ही गोल्ड लोन देने का काम करता है। उनकी शाखा में भी गोल्ड लोन देने की सुविधा है। यहां ग्राहक अपना सोना गिरवी रखकर लोन लेते हैं। मैनेजर निजाम के अनुसार उनकी बैंक शाखा में रखे गए गोल्ड लोन पैकेटों की आंतरिक समीक्षा के दौरान पता चला कि सात पैकेट जिसमें...