हमीरपुर, जनवरी 15 -- समाज में बेटियों को आज भी कुछ लोग अभिशाप ही मानते हैं। बेटी पैदा होने पर बहुओं को ताना सुनने को मिलते हैं और कुछ तो उन्हें मारपीट कर घर से भी निकाल देते हैं, लेकिन समाज में ऐसे भी लोग हैं जो बेटियों के जन्म को अपने और परिवार के लिए लक्ष्मी का अवतार मानकर उनके जन्म पर जश्न मनाते हैं। ऐसा ही एक नजारा यूपी के हमीरपुर में देखने को मिला है। यहां बेटी के जन्म पर एक परिवार ने ग्रैंड वेलकम किया। हाईवे पर एक साथ चल रहीं 13 स्कॉर्पियो के काफिले से बेटी के घर पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सभी गाड़ियां बैलून से सजी नजर आ रही हैं। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मौदहा के फत्तेपुर मोहल्ला निवासी अंजुम परवेज उर्फ राजू के घर में स्पेलर (आटा चक्की और ते...