नई दिल्ली, जनवरी 28 -- बेटियों की परवरिश और शिक्षा के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार कई अलग-अलग योजनाएं चला रही है। ऐसे ही एक योजना उत्तर प्रदेश की सरकार चला रही है, जिसके तहत बेटियों को नर्सरी से लेकर कॉलेज तक की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है, ताकि उनकी शिक्षा में किसी भी प्रकार की अड़चने ना आए। खासकर आर्थिक परेशानी। खास बात यह है कि यह मदद सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में डीबीटी के जरिए भेजी जाती है, जिससे इस योजना का लाभ उठाने में किसी भी प्रकार की कोई समस्याएं भी नहीं आती है। इस योजना का नाम है मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना। चलिए जानते हैं कि क्या है यह योजना और इसके तहत बेटियों को कितने रुपये मिलते हैं। क्या है यूपी मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजनाउत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की शुरुआत 1 अप्रैल 2019 को हुई...