रोहित मिश्र, जुलाई 26 -- UP Congress News: यूपी कांग्रेस अपनी जिला इकाइयों को बूथ स्तर तक मजबूती देने में जुटी है। जिला अध्यक्षों के लिए पंचायत चुनाव पहली परीक्षा होगा। वजह है कि पंचायत चुनावों में इन्हें ही ग्राम प्रधानों और ब्लॉक सदस्यों तक के चुनावों में प्रत्याशी चुनने की सीधी भूमिका दी जाएगी। चूंकि, 2027 के विधानसभा चुनावों में भी उम्मीदवार चुनने में इनकी भूमिका होगी तो पंचायत चुनाव के आधार पर ही उनकी राजनीतिक और स्थानीय समीकरणों की समझ को परखा जाएगा। संगठन सृजन अभियान के तहत कांग्रेस जिला इकाइयों को बूथ स्तर तक तैयार करने में जुटी है। इसके लिए 15 अगस्त तक का समय रखा गया है। जानकारों के मुताबिक, 15 अगस्त के बाद कांग्रेस उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर राजनीतिक आंदोलन शुरू करेगी ताकि जिला इकाइयों को सक्रिय किया जाए। इस दौरान कांग्रेस ...