श्रावस्ती, जून 22 -- यूपी के अवैध मदरसों पर लगातार बुलडोजर एक्शन जारी है। संभल के बाद अब श्रावस्ती के अवैध मदरसे पर बुलडोजर चला है। दरअसल रविवार को प्रशासन की टीम ने सरकारी जमीन पर बने अवैध मदरसे पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। जमुनहा तहसील क्षेत्र के हरदत्त नगर गिरंट में गाटा संख्या 2430 राजस्व अभिलेख में खाद गड्ढे की भूमि के रूप में दर्ज है। इस जमीन पर अवैध कब्जा कर पक्का निर्माण करा लिया गया और उस पर जामिया रजविया शम्सुल उलूम के नाम से मदरसे का संचालन किया जा रहा था। अभियान के तहत मदरसे की जांच की गई थी तो मदरसा खाद गड्ढे की भूमि पर बना पाया गया, साथ ही मदरसा बगैर मान्यता के संचालित किया जा रहा था। रविवार को प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर सरकारी भूमि पर बने अवैध मदरसे को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया। यह भी पढ़ें- मदरसा संचालक की ...