राजकुमार शर्मा, मई 4 -- यूपी अब अपने बुजुर्गों का खास ख्याल रखेगा। उनकी सेहत और स्वास्थ्य जरूरतों के हिसाब से नीति निर्धारण करेगा। उनकी मुख्य समस्याएं क्या हैं। उनका इलाज और देखभाल कैसे बेहतर ढंग से हो, अकेले रहने वाले बुजुर्गों की स्वास्थ्य देखभाल कैसे हो, ऐसी तमाम बातों की चिंता अब यूपी सरकार करेगी। योगी आदित्‍यनाथ सरकार ने इसके लिए स्वास्थ्य विभाग में 23 सदस्यीय विशेषज्ञ समिति गठित की है। इस समिति की चेयरमैन केजीएमयू की कुलपति प्रो.सोनिया नित्यानंद होंगी। समिति मौजूदा परिस्थितियों में बुजुर्गों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का आंकलन करेगी। सुधार के लिए सिफारिशों के साथ जरूरी बदलावों में मददगार भी बनेगी। दरअसल देश और प्रदेश के जन-सांख्यकीय क्षेत्र में तेजी से विस्तार हो रहा है। ऐसे में बच्चों और बड़ों के साथ बुजुर्गों के लिए भी बेहतर स्व...