वरिष्ठ संवाददाता, फरवरी 20 -- रेलवे ने प्रयागराज जंक्शन समेत अन्य स्टेशनों पर ट्रैक खाली रखने के लिए हावड़ा रूट की नौ ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। हालांकि इससे यात्रियों की समस्या बढ़ गई है। ट्रेन निरस्त होने का मैसेज मिलने के बाद यात्री परेशान हैं। प्रयागराज से जुड़ी दो दर्जन से अधिक ट्रेनों को पहले ही निरस्त किया जा चुका है। उत्तर मध्य रेलवे के अलावा पूर्वोत्तर रेलवे और उत्तर रेलवे ने भी कई ट्रेनों को रद्द किया है। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन नंबर 12307 बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस 22 व 23 फरवरी, 22307 हावड़ा-बीकानेर 21 फरवरी, 18101 टाटानगर-जम्मूतवी मुरी एक्सप्रेस 23 फरवरी, 12311 नेताजी एक्सप्रेस 20 और 21 फरवरी को निरस्त रहेगी। इसके अलावा 12367 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल 20, 21 फरवरी, 18309 संबलपुर-जम्मूत...