लखनऊ, नवम्बर 25 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता उत्तर प्रदेश में बीएलओ द्वारा अब तक 5.25 करोड़ से अधिक गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन पूरा किया जा चुका है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि प्रदेश में 15.44 करोड़ से अधिक मतदाताओं के गणना प्रपत्रों का वितरण, संग्रह एवं डिजिटाइजेशन का कार्य 1.62 लाख से अधिक बूथों पर किया जा रहा है। प्रदेश में 25 नवबंर तक 5.25 करोड़ से अधिक गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन बीएलओ द्वारा किया जा चुका है, इसके लिए 1,62,486 बीएलओ कार्य कर रहे हैं। मतदाताओं द्वारा आगामी चार दिसंबर तक गणना प्रपत्रों को भरकर अपने बीएलओ को देना है। उन्होंने समस्त मतदाताओं से एसआईआर प्रक्रिया में पूर्ण उत्साह के साथ भाग लेने एवं अपने बीएलओ का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची को शुद्ध बनाने के लिए चल रहे विशेष प...