मुख्य संवाददाता, मई 12 -- Transfers of BEO: वार्षिक तबादले के लिए उत्तर प्रदेश में खंड शिक्षा अधिकारियों के स्वीकृत, कार्यरत, रिक्त पदों के साथ जिले में कार्यरत बीईओ की सूचना मांगी गई है। अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) कामता राम पाल ने इस संबंध में सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों (जेडी), मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशकों (एडी बेसिक) और बेसिक शिक्षा अधिकारियों को नौ मई को निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देशित किया है कि उप निरीक्षक (संस्कृत) जेडी कार्यालय, उप निरीक्षक (उर्दू) कार्यालय एडी बेसिक तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी के अधीन कार्यरत बीईओ से संबंधित सूचना निदेशालय की ई-मेल आईडी-additionaldirector basic@gmail.com पर निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। यह भी पढ़ें- यूपी के लिए खुशखबरी, 8 साल में 80% उछला विदेश व्यापार; बढ़ी उत्पादों की...