लखनऊ, अप्रैल 29 -- नेपाल सीमा से सटे यूपी के जिलों में मंगलवार को यूपी पुलिस ने अवैध कब्जे और मदरसों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। इस दौरान बहराइच, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज और श्रावस्ती में बिना मान्यता चल रहे मदरसों को सील कर दिया गया। इसके साथ ही सैकड़ों अतिक्रमण को ढहा दिया गया। शनिवार से शुरू हुए अभियान से सभी जिलों में हड़कंप मचा हुआ है। कई मस्जिदों को भी अवैध पाया गया है। कुछ को नोटिस दिया गया तो कुछ पर एक्शन लिया गया है। इन्हें सरकारी जमीन पर पाया गया है। बहराइच की तहसील नानपारा व मिहींपुरवा में 117 अतिक्रमण हटवाये जा चुके हैं। मंगलवार को मदरसा 'दारूल उलूम अजीजिया हदीकतुल नोमान' को सील किया गया। 28 अप्रैल को चार और मदरसों पर ऐसी ही कार्रवाई हुई थी। इसी तरह बलरामपुर जिले में जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की जांच में 20 मदरसों ...