लखनऊ, अक्टूबर 10 -- यूपी की योगी सरकार प्रदेश के बिजली बकाएदारों को राहत देने जा रही है। बकाया बिजली बिल छूट के साथ जमा करने वाली योजना एक बार फिर लाने की तैयारी है। ऊर्जा विभाग एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के लिए जिलों से बकाया रकम, विभाग का बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं की संख्या और एक बार भी बिजली बिल नहीं जमा करने वाले उपभोक्ताओं का ब्योरा मांगा है। जिलों से ब्योरा आने के बाद ओटीएस की समयावधि और उसका स्वरूप तय किया जाएगा। बिजली बिल के तौर पर उपभोक्ताओं का तकरीबन एक लाख करोड़ रुपये बकाया है। बिजली बिल वसूली के तमाम प्रयासों का वह नतीजा नहीं मिल रहा है। लिहाजा विभाग चाहता है कि बकाया बिल पर लगने वाला ब्याज समाप्त कर दिया जाए ताकि उसकी मूल रकम तो कम से कम वापस आ सके। यह भी पढ़ें- यूपी एमएलसी चुनाव में सपा-कांग्रेस आमने-सामने, अजय राय ने भी ...