वरिष्ठ संवाददाता, अक्टूबर 28 -- बिजली उपभोक्ताओं को नेटबैंकिंग से बिल जमा करना आसान हो गया है। आरटीजीएस और एनईएफटी के माध्यम से बिल जमा करने की प्रक्रिया को सरल बना दिया गया है। बिजली उपभोक्ता अपने खाता संख्या से पहले 'MAVVNL' प्रीफिक्स कोड लिखकर भुगतान करेंगे, जिससे उनका बिलिंग सिस्टम और आरटीजीएस एक साथ अपडेट हो जाएगा।वर्चुअल अकाउंट आईडी से अपडेट होगा उपभोक्ताओं को आरटीजीएस से बिल जमा करने में होने वाली परेशानी को दूर करने के लिए यह व्यवस्था लागू की गई है। यूपीपीसीएल अकाउंट आईडी को एक वर्चुअल बैंक अकाउंट की तरह प्रयोग किया जाएगा। वर्चुअल बैंक अकाउंट नंबर प्राप्त करने के लिए उपभोक्ता को अपने 10 अंकों की बिजली उपभोक्ता खाता संख्या से पहले मध्यांचल डिस्कॉम के छह डिजिट के प्रीफिक्स कोड 'MAVVNL' को लिखना पड़ेगा। यह भी पढ़ें- UP Weather: सुबह-...