लखनऊ, जून 14 -- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिजली कटौती और प्रदेश में बेरोजगारी को लेकर योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में भीषण गर्मी में बिजली का संकट लोग झेल रहे हैं। यही हाल युवाओं का है। पढ़ाई-लिखाई के बाद भी उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि जब तकनीकी इतना आगे है, फिर अहमदाबाद में विमान हादसा कैसे हो गया? अखिलेश ने शनिवार को कहा है कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद चिंताजनक है। अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं। महिलाएं और बेटियां सुरक्षित नहीं है। भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है। हर विभाग में लूट-खसोट है। प्रदेश में बिजली संकट से स्थिति भयावह है। गर्मी से लोग बेहाल हैं। बिजली नहीं मिल रही है। भाजपा सरकार ने नौ साल में बिजली उत्पादन बढ़ाने के लिए कोई का...