लखनऊ, फरवरी 24 -- यूपी में बिजली कंपनियों के निजीकरण की तैयारी चल रही है। ऐसे में अभी तक दिए जा रहे आरक्षण को लेकर सोमवार को विधान परिषद में सवाल उठाया गया। सरकार की तरफ से आश्वासन दिया है कि दो विद्युत वितरण कंपनियों के निजीकरण के बाद भी आरक्षण व्यवस्था का पालन किया जाएगा। सपा के आशुतोष सिन्हा ने ऊर्जा विभाग के निजीकरण का मामला उठाते हुए पूछा कि क्या सरकार बिजली निगमों को बेचने जा रही है। इसके जवाब में ऊर्जा मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा ने कहा कि प्रदेश के दो विद्युत वितरण निगमों जिसमें पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम में निजीकरण सहित व्यापक रिफार्म करने का सैद्धांतिक निर्णय किया है। जिन निगमों की स्थिति अच्छी है, उनके निजीकरण की कोई योजना नहीं है। इसमें विद्युत कर्मियों का हित पूरी तरह सुरक्षित रखा जाएगा अर्...