लखनऊ, अप्रैल 24 -- यूपी में बिजली उपभोक्ता को बड़ी राहत मिली है। तीन दिन पहले महंगी हुई बिजली को सस्ता किया जाएगा। मई महीने में दो प्रतिशत सरचार्ज कम किया जाएगा। राज्य विद्युत नियामक आयोग ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है। आयोग के मुताबिक तीसरे महीने में भुगतान किए गए वृद्धिशील विद्युत क्रय और पारेषण शुल्क के लिए ईंधन और बिजली खरीद समायोजन अधिभार लिया जाना है। इससे पहले फरवरी में दो प्रतिशत एफपीपीए की गणना की गई थी, जिसे मई महीने में लिया जाना है। इसको देखते हुए विद्वुत नियामक आयोग ने बिजली दरों को कम करने का फैसला किया है। बतादें कि तीन दिन पहले यूपी के बिजली उपभोक्ताओं की तगड़ा झटका मिला था। बिजली बिलों में पहली बार 1.24% ईंधन और ऊर्जा खरीद समायोजन अधिभार (एफपीपीएएस) जुड़कर आया है यानी, अगर किसी उपभोक्ता का वास्तविक बिजली बिल 1000 रुपये...