लखनऊ, अगस्त 4 -- यूपी में बीते 24 घंटों से जारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार बारिश के कारण सोमवार को हुए हादसों में 14 लोगों की जान चली गई। वहीं गंगा और अन्य प्रमुख नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। वाराणसी में गंगा खतरे के निशान को पार कर चुकी हैं। बाढ़ और लगातार हो रही बारिश को देखते हुए प्रयागराज में 12वीं कक्षा तक के सभी बोर्ड के स्कूल सात अगस्त तक बंद कर दिए गए हैं। बीते 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक बारिश रायबरेली में 202.4 मिलीमीटर दर्ज की गई। लखनऊ में इस मौसम की सर्वाधिक 91.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने 19 जिलों में मंगलवार को बहुत अधिक बारिश होने की चेतावनी जारी की है। साथ ही लखनऊ समेत 25 शहरों में भारी बारिश का अलर्ट है।वर्षाजनित हादसों में 14 की जान गई सावन के अंतिम सोमवार को हुई जोरदार बारिश ...