लखनऊ, जुलाई 1 -- -बाढ़ क्षेत्र के अस्पतालों में पर्याप्त स्टाफ की अस्थायी तैनाती का अपर निदेशकों को मिला अधिकार -जिला स्तर पर खुलेगा कंट्रोल रूम, नोडल अधिकारी की होगी तैनाती -बाढ़ के दौरान और उसके बाद फैलने वाली बीमारियों से बचाव और उपचार के लिए शासन ने दिए निर्देश विशेष संवाददाता, लखनऊ प्रदेश के बाढ़ के संभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग चौकियां स्थापित करेगा। इन चौकियों पर डॉक्टरों व स्टाफ की तैनाती की जाएगी। इससे पहले उन्हें बाढ़ प्रभावितों की मदद और इलाज का प्रशिक्षण दिया जाएगा। पूर्व में बाढ़ प्रभावित राजस्व गांवों में भी क्लोरीन टैबलेट और ब्लीचिंग पाउडर के डिपो बनाए जाएंगे। बाढ़ प्रभावित इलाकों में मेडिकल स्टाफ की कमी न रहे तो संबंधित मंडल के अपर स्वास्थ्य निदेशकों को स्वास्थ्य कर्मियों की अस्थायी तैनाती का अधिकार दिया गया है। हर...