प्रमुख संवाददाता, अगस्त 5 -- उत्तर प्रदेश में बारिश का कहर जारी है। बीते 24 घंटों में बिजनौर में सर्वाधिक 245 मिमी वर्षा दर्ज की गई। प्रयागराज, बदायूं, खीरी और अमरोहा में बारिश के कारण हुए हादसों में आठ लोगों की मौत हो गई। बरेली मंडल में ट्रेनों का संचालन बाधित हुआ है। कई जिलों में नदियां उफान पर हैं। मौसम विभाग के अनुसार बारिश की तीव्रता में गुरुवार से कमी आने का अनुमान है।प्रयागराज में उफनाई नदियों में सात डूबे, पांच की मौत बाढ़ से उफनाईं गंगा और ससुरखदेरी नदी में मंगलवार को सात लड़कों के डूबने से कोहराम मच गया। पहला हादसा थरवई में हुआ जहां मनसैता गांव स्थित भीम कुंडा मंदिर के पास गंगा में डूबे पांच लड़कों में से दो को तो ग्रामीणों ने बचा लिया लेकिन तीन की मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना एयरपोर्ट थानाक्षेत्र के गांजा गांव के समीप हुई जहां सस...