वार्ता, अगस्त 11 -- यूपी में बाढ़ ने कहर मचा दिया है। 500 से अधिक गांव पानी में डूब गए हैं। जिसे दो लाख से ज्यादा की आबादी प्रभावित हुई है। वहीं, पिछले 24 घंटों के दौरान वर्षाजनित हादसों में छह लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। राहत आयुक्त से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, प्रतापगढ़, बांदा व संत कबीर नगर में सांप के काटने से एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि संभल में अत्यधिक बारिश से एक व्यक्ति, लखनऊ और महोबा में डूबने से एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी। रिपोर्ट में बताया गया कि राज्य के 23 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं। इसके अलावा बाढ़ से प्रभावित जिलों में अयोध्या, बहराइच, बलिया, बाराबंकी, बस्ती, बिजनौर, बदायूं, फरुखाबाद, गाजीपुर, गोंडा, गोरखपुर, हापुड़, हरदोई, जालौन, कासगंज, खीरी, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, शाहजहांपुर, स...