संपूर्णानगर (खीरी), नवम्बर 14 -- यूपी में इन दिनों बाघ की दहशत फैली है। शुक्रवार को लखीमपुर खीरी में खेत पर गए एक बुजुर्ग को बाघ ने अपना निवाला बना डाला। काफी देर तक घर वापस न आने पर परिजन तलाश करते गन्ने के खेत में पहुंचे तो उसका अधखाया शव मिला। घटना से नाराज ग्रामीणों ने पलिया-संपूर्णानगर रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया। वहीं बहराइच में बाघ ने किसान पर हमला बोल दिया। साथियों ने किसान को बाघ से छुड़ाया। लगातार बाघ के हमलों से ग्रामीण डरे हुए हैं। वन विभाग ने बाघ को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है लेकिन वह बाघ पकड़ में नहीं आ रहा है। दुधवा टाइगर रिजर्व क्षेत्र के संपूर्णानगर की वृंदावन कॉलोनी निवासी 62 वर्षीय चंद्रिका प्रसाद शुक्रवार देर शाम को घर से कुछ दूर खेत में शौच को गए थे। जब देर तक वह वापस घर नहीं लौटे तो उनको देखने के लिए ग्राम...