नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- उत्तर प्रदेश में रोहिंग्या और बांग्लोदशी घुसपैठियों पर निर्णायक ऐक्शन शुरू हो गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद इसका मोर्चा संभाल लिया है। सोमवार को 'योगी की पाती' में उन्होंने दो टूक शब्दों में साफ कर दिया कि यूपी में एक भी घुसपैठिया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सीएम योगी ने कहा कि संसाधनों पर अधिकार नागरिकों का है घुसपैठियों का नहीं। सार्वजनिक संसाधनों पर अनधिकृत बोझ की सफाई आवश्यक है। यूपी में अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव और 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सीएम योगी वर्तमान में यूपी के विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने प्रदेश के हर मंडल मुख्यालय पर एक डिटेंशन सेंटर बनाने और घुसपैठियों की तलाश के लिए प्रदेश व्यापी अभियान छेड़ने का आदेश दिया था। सोमवार को 'योगी की पाती' में सीएम ने ल...