संवाददाता, सितम्बर 28 -- बसपा नेता व आरपीएम डिग्री कालेज के डायरेक्टर डॉ अविन शर्मा को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाला खुद को राजेश टौंटा गैंग का सदस्य बता रहा है। इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है। कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव कोरना निवासी डॉ अविन शर्मा विधान सभा सादाबाद के बसपा की टिकट पर चुनाव लड़ चुके है। डॉ अविन शर्मा का आरोप है कि 25 सितंबर 2025 की रात को करीब 11:19 बजे राघवेन्द्र चौधरी नाम के व्यक्ति ने अपने मोबाइल नम्बर से उन्हें फोन किया। आरेाप है कि फोन करने वाले ने जान से मारने की धमकी दी। कहा कि वह राजेश टोंटा गैंग का आदमी है। जब फोन काट दिया तो आरोपी ने व्हट्सएप पर मैसेज किये। व्हाट्सएप पर किए गए मैसेज में भी जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। इस बात की शिकायत लेकर अव...