गाजीपुर (फतेहपुर), अप्रैल 7 -- यूपी के फतेहपुर जिले में एक प्रेमी के साथ उसकी प्रेमिका के घर वालों ने बेरहमी की इंतहा पार कर दी। शादीशुदा प्रेमी को युवती के परिजनों ने बहाने से घर बुलाया। इसके बाद प्रेमी को पीट-पीटकर मार डाला। इतना ही नहीं युवक के नाखून तक प्लास से नोंच डाले। कान में पेचकस भी डाला गया। पुलिस ने हत्या में मामला दर्ज करते हुए प्रेमिका के पिता-भाई समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गाजीपुर थाना क्षेत्र स्थित सामियाना निवासी 32 वर्षीय बीनू रैदास रंगाई-पुताई का काम करता था। काम के सिलसिले में पास के ही गांव में चचेरे भाई की ससुराल पहाड़पुर आता-जाता था। यहां उसकी दोस्ती एक राजमिस्त्री से हो गई। बीनू उसके घर भी आने-जाने लगा। राजमिस्त्री की बेटी से बीनू का प्रेम-प्रसंग हो गया। बीनू पहले से शादीशुदा था ऊपर से गैरबिरादरी भी। रा...