लखनऊ वार्ता, अगस्त 15 -- उत्तर प्रदेश के रामपुर के दो पोल्ट्री फार्मों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद 20 हजार से ज्यादा मुर्गियों की मौत हो चुकी है। इसे लेकर यूपी की योगी सरकार अलर्ट मोड में है। सरकार ने संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्य भर के पोल्ट्री फार्मों की निगरानी और निरीक्षण बढ़ा दिया है। पॉज़िटिव मामलों का पता चलने के बाद पशुपालन विभाग ने फार्मों के आसपास एक से दस किलोमीटर के क्षेत्र में निगरानी क्षेत्र घोषित कर दिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्थानीय स्तर पर स्थिति नियंत्रित है और राज्य के अन्य हिस्सों में स्थिति सामान्य बनी हुई है। उन्होंने बताया कि राज्य के अन्य सभी जिलों में स्थिति सामान्य बनी हुई है। तीसरे फार्म से मृत पक्षियों के नमूने जाँच के लिए भोपाल भेजे गए हैं और एक-दो दिन में रिपोर्ट आने की उम्मीद...