संवाददाता, दिसम्बर 14 -- यूपी के कानपुर दक्षिण में बर्रा थाना क्षेत्र के जरौली फेज वन में शुक्रवार रात उस समय दहशत फैल गई, जब अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज सिंह भदौरिया के घर में बमबाजी हो गई। कार से आए तीन नकाबपोश युवकों ने एक के बाद एक चार बम मारे और पथराव कर फरार हो गए। शातिरों ने अपनी कार की नंबर प्लेट पर काला टेप लगा रखा था। पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है कि जेल में बंद एक हिस्ट्रीशीटर ने मनोज के बगल में रहने वाले दूसरे हिस्ट्रीशीटर के यहां बमबाजी करने को अपने गुर्गे भेजे थे। गुर्गे उसका घर भूल गए और गलती से मनोज के यहां बमबाजी कर दी। जरौली फेस-वन निवासी मनोज सिंह भदौरिया अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात वह परिवार समेत घर में थे। रात ...