लखनऊ, जून 28 -- मुख्य सचिव के रोम दौरे में बनी इस पर सहमति प्रदेश को वैश्विक सहयोग और सम्मान की नई पहचान लखनऊ। विशेष संवाददाता। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के रोम दौरे के दौरान यूपी में विश्व खाद्य कार्यक्रम का सेंटर आफ एक्सीलेंस स्थापित करने पर सहमति बन गई। इटली की राजधानी रोम में विश्व खाद्य कार्यक्रम की आयोजित उच्च स्तरीय बैठकें में यह निर्णय लिया गया। इस बैठक में वैश्विक पोषण सुरक्षा, सतत कृषि विकास, खाद्य आपूर्ति श्रृंखला की मजबूती और सामाजिक सशक्तिकरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। इसमें संयुक्त राष्ट्र की कई संस्थाओं, वैश्विक विकास भागीदारों और विभिन्न देशों के वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस दौरान मुख्य सचिव ने उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं और नवाचारों को वैश्विक समुदाय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए प्रदेश को एक प्रे...