वार्ता, जुलाई 22 -- यूपी में 121 पॉलीटेक्निक कॉलेजों का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक में इसे मंजूरी मिली। कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने पत्रकारों को बताया कि कुल 38 प्रस्ताव आए थे जिसमें 37 पर मुहर लग गई। एक प्रस्ताव को अगली बैठक में दोबारा पेश किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि टाटा टेक्नोलॉजी की ओर से टाटा एक्सीलेंस सेंटर स्थापित किया जाएगा। ये उत्तर प्रदेश के लिए गेम चेंजर साबित होगा। इस फैसले से ग्रामीण इलाकों के लोगों को सबसे ज़्यादा फ़ायदा होगा। वहीं, उत्तर प्रदेश में 121 पॉलीटेक्निक कॉलेज बनाये जाएंगे, जिसमें पहले चरण में 45 का निर्माण किया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेस में मौजूद पशुधन विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया कि पराग डेयरी नोयडा के विक्रय को मंजूरी प्रद...