विशेष संवाददाता, मई 4 -- New Electricity Rates: उत्‍तर प्रदेश में बिजली की नई दरें तय करने की कवायद इसी महीने यानी मई से ही शुरू हो जाएगी। संशोधित प्रोफॉर्मा पर बिजली कंपनियों द्वारा वार्षिक राजस्व आवश्यकता के परीक्षण के बाद नियामक आयोग मई के अंत तक उसे सुनवाई के लिए मंजूरी दे सकता है। बीते साल नवंबर में बिजली कंपनियों ने नियामक आयोग के सामने बिजली की नई दरें तय करने के लिए वार्षिक राजस्व आवश्यकता दाखिल की थी। नियामक आयोग ने उसे मंजूरी नहीं दी थी, इसलिए बिजली की नई दरों पर सुनवाई नहीं शुरू हो सकी थी। सूत्र बताते हैं कि सभी बिजली कंपनियों ने संशोधित एआरआर दाखिल कर दिया है, जिसका परीक्षण करके आयोग इस महीने के अंत तक उसे स्वीकृति दे देगा। आयोग से स्वीकृति मिलने के बाद नई दरों पर आपत्तियां मांगे जाने के साथ ही सुनवाई का रास्ता साफ हो जाएगा। स...