नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- यूपी में एक बार फिर अचानक मौसम बदला है। पिछले कुछ दिनों से पड़ रही गर्मी से बारिश की बूंदों और तेज हवा ने बड़ी राहत दी है। लखनऊ से बनारस और गोरखपुर तक ये राहत महसूस की जा रही है। बूंदाबांदी और तेज हवाओं के बीच तापमान में काफी गिरावट आई है। मौसम विज्ञानियों ने चार मई तक बारिश की उम्‍मीद जताई है। इस दौरान गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। गाजीपुर, आजमगढ़ और वाराणसी जैसे जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। इधर सोमवार से लखनऊ में मौसम काफी सुहावना हो गया है। रविवार से शुरू हुआ तेज हवाओं का सिलसिला लगातार जारी है। मौसम के बदले रुख ने गर्मी से बड़ी राहत दी है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि बादलों की आवाजाही के बीच सुबह 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पूर्वा हवाएं चलने से पारे म...