वरिष्ठ संवाददाता, मई 29 -- यूपी के आगरा में बुधवार को पहला कोविड संक्रमित सामने आया है। न्यू लॉयर्स कॉलोनी निवासी युवक संक्रमित पाया गया है। निजी पैथोलॉजी में उसकी जांच की गई थी। स्वास्थ्य विभाग ने युवक को होम आइसोलेट किया है। हालांकि उसकी जांच कोविड प्रोटोकॉल के तहत नहीं कराई गई है। जानकारी के मुताबिक 34 वर्षीय युवक नोएडा में अमेरिकी हेल्थकेयर मल्टीनेशनल कंपनी में काम करता है। वह 23 मई को गाजियाबाद गया था। उसके बाद लखनऊ और अयोध्या होते हुए 25 मई को आगरा आया था। इस दौरान बुखार और जुकाम से पीड़ित होने पर उसने साइंटिफिक पैथोलाजी पर कोविड जांच कराई थी। इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। युवक की हिस्ट्री के मुताबिक उसे 2020 में भी संक्रमण हुआ था। उसे कोविड की सभी खुराक के अलावा बूस्टर डोज भी लग चुकी है। युवक के घर में तीन वयस्क और दो बच्चे हैं। सभी ...