लखनऊ, मई 15 -- यूपी में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है। योगी सरकार ने तीन आईएएस अफसरों के अलावा 51 पीसीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। आईएएस शशांक चौधरी नगर आयुक्त मथुरा से अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी इंवेस्ट यूपी बनाए गए हैं। जग प्रवेश मुख्य विकास अधिकारी बरेली से नगर आयुक्त मथुरा और देवयानी संयुक्त मजिस्ट्रेट झांसी से मुख्य विकास अधिकारी बरेली बनाई गई हैं। इसके अलावा पीसीएस अफसरों का भी तबादला किया गया है। पीसीएस अफसरों की लिस्ट में एडीएम और नगर आयुक्त स्तर के कई अधिकारी शामिल हैं। योगी सरकार ने बरेली के एडीएम संतोष बहादुर सिंह को एडीएम (प्रशासन) सहारनपुर, सहारनपुर एडीएम श्रीमती अर्चना द्विवेदी को अपर आयुक्त आजमगढ़, शामली एडीएम संतोष कुमार सिंह को एडीएम बरेली, फर्रुखाबाद एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति को प्रधान प्रबंधक, उत्त...