सहारनपुर, फरवरी 20 -- यूपी में सरकारी कर्मचारियों में मृतकों को भी पेंशन दिए जाने को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। जनवरी 2025 तक 365 मृतकों के खातों में एक करोड़ 22 लाख रुपये की पेंशन चली गई। इससे पहले 2024 में भी ऐसा ही मामला उजागर हुआ था, जब 400 से ज्यादा मृतकों के खातों में पेंशन के 62 लाख रुपये पहुंचे थे। अच्छी बात यह रही कि परिजनों ने इस पैसे को निकालकर खर्च नहीं किया। अधिकारियों का कहना है कि मृतक होने की सूचना देने में देरी के चलते ये मामले सामने आते हैं, लेकिन खातों से पैसे निकालने और खर्च करने की कोई पुष्टि नहीं हुई है। फिर भी यह लापरवाही प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है। कर्मचारियों की इस लापरवाही से विभाग में हड़कंप मचा है। इससे पहले 2024 में ऐसे 419 मामलों का खुलासा हुआ था, जिसमें करीब 62 लाख रुपये मृतक पेंशनरों के खातो...