हमीरपुर, अप्रैल 29 -- यूपी के हमीरपुर में बड़ी कार्रवाई हुई है। डीएम बंगले और उससे लगी 58.14 एकड़ की बेशकीमती कृषि भूमि को अकृषिक दर्शाने और विपक्षियों को फायदा पहुंचाने के लिए अभिलेखों से छेड़छाड़ के आरोप में एसडीएम सदर ने तत्कालीन एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और सदर लेखपाल सहित 13 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। जमीन पर दावे का यह प्रकरण लंबे समय से हाईकोर्ट में लंबित है। डीएम बंगले और उससे लगी मेरापुर डांडा की 51.89 और भिलावां डांडा की 6.25 एकड़ खेतिहर जमीन को लेकर कई दशकों से कानूनी लड़ाई चली आ रही है। हाईकोर्ट में बार-बार मामला कमजोर पड़ने पर डीएम ने अक्तूबर 2024 में जांच टीम गठित की थी। टीम की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ कि विपक्षियों को फायदा पहुंचाने के लिए अभिलेखों में हेराफेरी की गई और रिकार्ड उपलब्ध होने के बावजूद कोर्ट में...