मिर्जापुर, अक्टूबर 29 -- मिर्जापुर में देहात कोतवाली क्षेत्र के बरकछा पहाड़ी पर मंगलवार रात ट्रक के धक्के से ऑटो सवार आठ महिला कबड्डी खिलाड़ी और कोच घायल हो गए। पुलिस ने सभी को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से चार खिलाड़ियों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। सभी कानपुर मंडल टीम की हिस्सा हैं। वे साउथ कैंपस में आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आईं हैं। देहात कोतवाली क्षेत्र के बरकछा स्थित साउथ कैंपस में बुधवार से प्रदेश स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन है। इसमें भाग लेने के लिए कानपुर मंडल की महिला खिलाड़ियों की टीम रात साढ़े नौ बजे ट्रेन से मिर्जापुर स्टेशन पर उतरी। यहां से ऑटो में सवार होकर सभी साउथ कैंपस जा रही थीं। चालक ऑटो लेकर जैसे ही बरकछा के समीप पहुंचा, तभी विपरीत दिशा से आ रहे सिलेंडर ल...