संवाददाता, नवम्बर 5 -- यूपी के मिर्जापुर में बड़ा हादसा हो गया है। यहां चुनार स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आकर आधा दर्जन श्रद्धालु कट गए हैं। ये श्रद्धालु प्रयागराज-चोपन पैसेंजर से प्लेटफार्म नंबर चार पर उतरकर प्लेटफार्म नंबर तीन पर जा रहे थे। रेल लाइन को इस तरह से पार करने की कोशिश के दौरान वे हावड़ा-कालका मेल की चपेट में आ गए। ट्रेन की चपेट में आकर श्रद्धालुओं के टुकड़े हो गए। पुलिस रेलवे ट्रैक पर बिखरे शवों के टुकड़ों को इकट्ठा कर शिनाख्त में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार ये श्रद्धालु देव दीपावली के मौके पर गंगा स्नान के लिए वाराणसी जा रहे थे।। चुनार रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पार करते समय यह हादसा हो गया। अपुष्ट सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार मरने वालों की संख्या आठ तक हो सकती है। श्रद्धालु चोपन से वाराणसी जा रहे थे।पैसेंजर ट्रेन से...