लखनऊ, जुलाई 27 -- यूपी सरकार ने प्रशासनिक विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। रविवार की देर रात सरकार ने 66 पीसीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। जिन पीसीएस अफसरों का तबादला किया गया है वह सभी अलग-अलग जिलों में एसडीएम के पद पर तैनात थे। तबादले के बाद इन्हें अलग- अलग विभागों में भेजा गया है। इनमें 42 अफसरों को एसडीएम, 17 अफसरों को नगर निगम में सहायक नगर आयुक्त, चार को विशेष कार्याधिकारी बनाया गया है। कुछ अफसर ऐसे हैं, जो जहां तैनात थे उसी जिले में प्रभार बदलकर तैनाती दी गई है। तबादले से अन्य अफसरों में हड़कंप मचा है।किसे कहां मिली तैनाती एसडीएम आगरा श्रद्धा पांडेय को सहायक नगर आयुक्त आगरा, एसडीएम श्रावस्ती प्रदुमन कुमार एसडीएम कानपुर देहात, शाहजहांपुर एसडीएम जयप्रकाश यादव को सहारनपुर सहायक नगर आयुक्त, एसडीएम चंदौली अजीत कुमार सिंह द्वितीय को बरेल...