संवाददाता, जून 11 -- यूपी में एक बार फिर इंसानियत शर्मसार हुई। कानपुर के घाटमपुर में घर के पास खेल रही छह साल की मासूम को एक नराधम उठा ले गया। मजार के पीछे ले जाकर रेप किया। बच्ची ने शोर मचाने की कोशिश की तो उसके मुंह में जमीन पर पड़े पत्ते ठूंस दिए और सिर पर ईंट दे मारी। खून से लथपथ बच्ची बेहोश हो गई। सूचना पर पहुंची मां गंभीर हालत में उसे सीएचसी ले गई, जहां से हैलट रेफर कर दिया गया। पुलिस दरिंदे को खोज रही है। कस्बे में रहने वाली मासूम का पिता ई-रिक्शा मैकेनिक है। उसके घर के सामने नलकूप ऑपरेटर का मकान है। ऑॅपरेटर ने अपने भाई के एक बेटे को गोद ले रखा है। 28 साल का उसका भतीजा नशे का लती बताया जाता है। बच्ची की मां ने बताया कि मंगलवार शाम चार बजे बेटी घर के बाहर खेल रही थी, तभी दरिंदा उसे उठाकर पास में एक मजार के पीछे ले गया और दरिंदगी की।...