हरदोई, फरवरी 15 -- यूपी के हरदोई से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां हरदोई-सीतापुर हाईवे किनारे बसे जिले के टड़ियावां थाना क्षेत्र के गौरा डांडा गांव में एक पशुपालक ने अपनी दो बकरियों का शुक्रवार को धूमधाम से जन्मदिन मनाया। इस मौके पर केक काटकर खुशियां मनाई गई। वहीं लोगों को कार्ड देकर आमंत्रित करने के बाद दावत देकर भोजन कराया। यह मामला शनिवार को पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया। गौरा डांडा के रहने वाले पशुपालक लालाराम शर्मा के पास दो बकरियां हैं। इसमें उसने एक बकरी का नाम मोनिका तो दूसरी का नाम स्वीटी रखा है। बीते दिनों लालाराम के मन में बकरियों का जन्मदिन मनाने का ख्याल आया। गांव के कुछ साथियों से विचार-विमर्श किया। इसके बाद पशुपालक लालाराम ने टड़ियांवा में निमंत्रण कार्ड छपवाकर लोगों में वितरित कर जन्मदिन दावत में आने का...