हिन्दुस्तान संवाददाता, मई 29 -- यूपी के प्रयागराज में एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की गई और उससे कई तरह से टॉर्चर करने की कोशिश की गई। बताया जा रहा है कि नैनी कोतवाली क्षेत्र के डभांव चाका के रहने वाले एक दलित युवक ने आधा दर्जन से अधिक युवकों पर उसे बंधक बनाकर पीटने, दो घंटे तक मुर्गा बनाए रखने के साथ ही पेशाब पिलाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। पीड़ित युवक ने अपने परिजनों के साथ नैनी कोतवाली पहुंचकर आधा दर्जन युवकों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार डभांव चाका इलाके के रहने वाले अट्ठारह वर्षीय युवक ने नैनी कोतवाली में दी तहरीर में आरोप लगाया है कि वह मंगलवार देर शाम को क्रिकेट खेलने के बाद वह घर लौट रहा था। रास्ते में आधा दर्जन से अधिक युवक मिल गए और उसे अपने साथ जबरन सीओडी ग्राउंड ले गए, ...