गोंडा, अगस्त 21 -- यूपी के गोंडा में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने कूटरचना व फ्राड करके नौकरी दिलाने के आरोप में बीएसए सहित छह नामजद व एक अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर प्रकरण की विवेचना करने का आदेश दिया है। अभियोजन के अनुसार वादी मुकदमा प्रदीप कुमार पांडेय पुत्र उदयभान पांडेय निवासी आवास विकास गोंडा ने अदालत के समक्ष आरोपी वित्त व लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा सिद्धार्थ दीक्षित, बीएसए अतुल कुमार तिवारी, पटल लिपिक सुधीर सिंह, वित्त एंव लेखाधिकारी कार्यालय के लिपिक अनुपम पांडेय, भैया चंद्र भान दत्त पांडेय लघु माध्यमिक विद्यालय रामपुर टेंगरहा के प्रबंधक दिग्विजय नाथ पांडेय व प्रधानाचार्य विरुद्ध इस आशय का प्रार्थना पत्र दिया था। इसके मुताबिक उसे पता चला है कि बेसिक शिक्षा विभाग में एक गिरोह जो सिंडीकेट की तरह काम करता है। विभाग में प्राप्त युवाओ...